Monday, April 4, 2011
उस ख़ुमार का उफ़ान जारी है, जिस लम्हे की तस्वीरें अभी भी उल्लास और गर्मजोशी के उस माहौल को ज़िन्दा कर रही हैं जिससे 121 करोड़ लोगों का यह देश गुज़रा था, और अब भी गुज़र रहा है। मैंने अपनी टीम के साथ भारत की ऐतिहासिक विश्वकप जीत के उन क्षणों को बांटा। पूरे देश की तरह मैं अभी भी उस नशे में हूँ। जैसे-जैसे हम विश्वकप जीत के बाद के वक़्त के लिए ख़ुद को तैयार कर रहे हैं, एक भावनात्मक ख़ालीपन का अहसास भीतर छाता जा रहा है। यह विश्व कप में ही नहीं बल्कि पूरा हिन्दुस्तान सचिन को समर्पित करना चाहेगा जो हिन्दुस्तान के लिए पिछले बीस सालो से ज्यादा एक मात्र अपराजय योद्धा बन कर, पूरे विश्व में हिन्दुस्तान का नाम रोशन किया !! सचिन हमे तुम पैर गर्व हे !!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment