Saturday, September 10, 2011



दिल चाहता हे , कभी ना बीते चमकीले दिन ,
दिल चाहता हे , कभी ना रहे हम यारो के बिन !!

Saturday, August 20, 2011

प्रिय दोस्तों ,

विनय और सुशील के जज्बे से अनेक लोगों को प्रेरणा मिल रही है.
जैसे कि अन्ना से पूरे देश को.
इस तरह की एक-एक खबरों को सामने लाना चाहिए,
ताकि लोगों को पता चल सके कि जन लोकपाल के लिए अन्ना जैसे सैकड़ों-हजारों-लाखों जांबाज इस देश में मौजूद हैं.

मुझे और राजेंद्र निगोतिया २५ ऑगस्त को दिल्ली लाल किला मैदान पर इस सदी की महान क्रांति में शामिल होने का गर्व होने जा रहा हे , आप लोगो से विनती हे की आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस क्रांति में शामिल हो कर इस को सफल बनाये ,
धुँधली हुई दिशाएँ, छाने लगा कुहासा,
कुचली हुई शिखा से आने लगा धुआँ-सा।
कोई मुझे बता दे, क्या आज हो रहा है,
मुँह को छिपा तिमिर में क्यों तेज़ रो रहा है?
दाता, पुकार मेरी, संदीप्ति को जिला दे,
बुझती हुई शिखा को संजीवनी पिला दे।
प्यारे स्वदेश के हित अंगार माँगता हूँ।
चढ़ती जवानियों का शृंगार माँगता हूँ।
वन्दे मातरम

Monday, April 4, 2011

उस ख़ुमार का उफ़ान जारी है, जिस लम्हे की तस्वीरें अभी भी उल्लास और गर्मजोशी के उस माहौल को ज़िन्दा कर रही हैं जिससे 121 करोड़ लोगों का यह देश गुज़रा था, और अब भी गुज़र रहा है। मैंने अपनी टीम के साथ भारत की ऐतिहासिक विश्वकप जीत के उन क्षणों को बांटा। पूरे देश की तरह मैं अभी भी उस नशे में हूँ। जैसे-जैसे हम विश्वकप जीत के बाद के वक़्त के लिए ख़ुद को तैयार कर रहे हैं, एक भावनात्मक ख़ालीपन का अहसास भीतर छाता जा रहा है। यह विश्व कप में ही नहीं बल्कि पूरा हिन्दुस्तान सचिन को समर्पित करना चाहेगा जो हिन्दुस्तान के लिए पिछले बीस सालो से ज्यादा एक मात्र अपराजय योद्धा बन कर, पूरे विश्व में हिन्दुस्तान का नाम रोशन किया !! सचिन हमे तुम पैर गर्व हे !!

Friday, March 25, 2011

world cup 2011


Dear friends ,
At last india delighted their millons of passionate supporters by evicting defending champions Australia from world cup on thursday despite briefly threating to self - distruct at Ahemdabad!!

Date :- 25/03/2011
Time :- IST 03:00
Ahemdabad international airport
Flight :- Ahemdabad to Sydney
British Airways

Good Bye Riki ponting n his team........!!

Arrz hey,
क्रिकेट अनीश्ताओ का खेल हे,

गर जीत हो आपकी तो सब कुछ वेल हैं ,
जहा हर तरह के पूर्वाभास बेदम बेकार हैं,
जहा न दो टीम ओ ,, न टीम के खिलाडियों का मेल हैं,
नो कमेन्ट .....क्योकि .....
जहा एक कदम तो जीत तो दूसरा कदम हार हैं,
जहा रिकी पोंटिंग की आलोचना तो दुसरे तरफ धोनी को उपहार हैं,
जहा गति में ठहराहो भी एक तरह की जेल हैं,
नो कमेन्ट ......क्योकि ,

मोटेरा का पिच का तो बस एक बहाना हे,
जहा टोस का हारना भी निराला हैं ,
जहा खेल और खिलाडी दोनों व्यापार हैं , सेल हैं,
नो कमेन्ट .....क्योकि ,
जहा विश्व विजेता टीम भी फिस्सडी पैर नर्मस्तक हैं,
जहा अदनी सी टीम की जीत पर दस्तक हैं,
जहा जीत हार के सारे अनुमान फ़ैल हैं,
नो कमेन्ट.......क्योकि,

क्रिकेट अनिश्ताओ का खेल हैं,,,,

जय हो सचिन की , !!



Friday, March 18, 2011

होली ये तो अपनी होली हे,
शोर भी हे , हुरदंग भी हे ,

गुबारे हे और रंग भी हे,
,यह तो रंगों वाली होली हे,

यह शैतांनो की टोली हे ,
भांग की ही सही निराली गोली हे,
कचोरी हे और पूरण पोली हे,
एक वाक्य में यह तो हैप्पी होली हे !!

हमारे गाल तो पीले और लाल हे,
और रंग से चिपके बाल हे ,
कपड़ो पे बिखरा लाल गुलाल हे,
और नाचने वालो की धमाल हे,
पिचकारी की जो धार हे,
पुराने कॉलेज के दोस्तों का जो साथ हे,
भीगे भीगे सब यार साथ साथ हे,

झूम रहे ये साथी संगों में ,
ये रंगों का त्यौहार नहीं , आपस का ही प्यार हे,

आओ हम अपनी होली मनाये , दोस्तों को कोई नयी कविता सुनाएँ ,
हॉस्टल की पुरानी दिवालो को मस्ती के रंग में फिर से रंग्वाए ,
कुछ पुरानी यादो को , इन रंगों में फिर से पाए,
विचार भी खास हे , और बातो में भी मिठास हे ,
होली हे ये होली हे , हम सब को बनाये हमजोली !!






Monday, February 14, 2011

व्यथा है , एक कथा है , प्रेम की सदा यही प्रथा है,
बीते वर्ष अनेक किन्तु प्रेम बलिदान ने इतिहास रचा है,
प्रीत रीत उस भले मानस की, आज भी प्रेरणा स्रोत ऊँचा है,


कितने राजे आये प्रेम परंपरा ना डिगा पाए ,
कोयल सी इक कूक को , गीदर भभकी से ना डरा पाए ,
कष्ट , पीड़ा की ना सीमा , पर ना कोई इससे मिटा पाए ,

प्रेम दिवस नाम दिया है ,संत ने जीवन दान दिया,
पाठ पढाया , प्रेम बिना ना कोई जीवन,
प्रेम पथ रोड़ा, उस मृत्यु को भी सम्मान दिया,


व्यथा है , एक कथा है , प्रेम की सदा यही प्रथा है,
कभी रूप valentine , कभी जन मानस बयार ,

बहती गंगा मानिंद ये प्रेम ना कभी रुका है !!

Wednesday, February 9, 2011


चेहेरा फर्क करने का माध्यम हे ,
पहेचान ने का नहीं !!

Wednesday, January 26, 2011

शुभ प्रभात ,

मेरे सहपाठियों ,

अभी तक मरकर देखा बेवफा सनम के लिए ,
दुप्पटा न मिला हे कफ़न के लिए,

एक बार मर कर देखो वतन के लिए ,
तिरंगा मिलेगा कफ़न के लिए !!