Tuesday, May 18, 2010

आज डॉ आरिवाला ने फेसबुक पे पुछा की में हमेशा खुश कैसे रहेता हूँ ?
सर जी, आजकल कोन इस दुनिया में खुश हे ? खुशिया तो हमे संसार के हर कड से निकालना पड़ती हे

अर्ज़ हे सर जी,
ज़िन्दगी हे छोटी , हर पल में खुश रहो ,
क्लिनिक में खुश रहो ,घर में खुश रहो,

आज क्लिनिक पैर ज्यादा मरीज नहीं , कम मरीज में ही खुश रहो,
टी -२० मैच में श्रीलंका से हम जीत नहीं पाए ,
चेअर लीडर को देख कर ही खुश रहो,

आज पुराने दोस्त साथ नहीं, नए दोसतो के साथ खुश रहो,
घर जा नहीं सकते तो फ़ोन पर ही खुश रहो,
आज बॉस नाराज हे ,उसके अंदाज़ में ही खुश रहो,
जिसे देख नही सकते उसकी आवाज़ में ही खुश रहो,

जिसे पा नहीं सकते उसकी यादो में ही खुश रहो,
लेप टॉप नहीं मिला तो क्या ,डेस्क टॉप में ही खुश रहो,
बिता हुवा कल जा चूका हे ,उसकी कुछ मीठी यादे हे ,
उन मीठी यादो में ही खुश रहो,
आने वाला पल का पता नहीं ...सपनो में ही खुश रहो,
हसते हेस्ते ये पल बिताएंगे , आज में हजी खुश रहो,
जिंदगी हे छोटी ,हर पल में खुश रहो !!
संजय












No comments:

Post a Comment